जलगांव दुर्घटना: मृतकों में चार नेपाल के; यात्रियों, रिश्तेदारों ने खौफनाक मंजर को याद किया

मुंबई:  महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए नेपाली नागरिक के परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ उन्हें अपने परिवार के सदस्य को खोने का गम है तो वहीं उन्हें क्षत-विक्षत शरीर के अंगों से अपने प्रियजन की पहचान करनी पड़ी, जिससे वे सदमे में हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

मुंबई:  महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए नेपाली नागरिक के परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ उन्हें अपने परिवार के सदस्य को खोने का गम है तो वहीं उन्हें क्षत-विक्षत शरीर के अंगों से अपने प्रियजन की पहचान करनी पड़ी, जिससे वे सदमे में हैं.

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में से चार की पहचान नेपाल के नागरिक के तौर पर हुई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गए नेपाल के इन नागरिकों में एक लड़का और दो महिलाएं शामिल हैं.

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन खींचने की घटना के बाद कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. हालांकि पास की पटरी से गुजर रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 15 व्यक्ति घायल हो गए.

विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘हमने अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है.’’

यात्रियों और रिश्तेदारों का बयान

घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों में गहरी मायूसी छा गई है. रिश्तेदारों ने बताया कि जब हादसा हुआ, तो एक पल के लिए उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यह दृश्य बेहद खौफनाक था और सभी को इस हादसे का सदमा लंबे समय तक रहेगा.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :