Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयJammu Kashmir: बारामूला के उरी में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम,...

Jammu Kashmir: बारामूला के उरी में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आज यानी शनिवार को सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये गए हैं जबकि पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी के चलते तीसरे आतंकवादी का शव अभी सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में नहीं लिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बलों का अभियान फिलहाल जारी है. यह जानकारी सेना ने एक्स पर दी है.

चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में शनिवार सुबह उड़ी सेक्टर, बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास हथियारों से लैस आतंकियों द्वारा की जा रही एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, जिनका सतर्क जवानों ने सामना किया.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS