Jammu Kashmir: जम्मू संभाग के पुंछ के मेंढर तहसील के बालाकोट सेक्टर में सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बालाकोट में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. जिसकी जानकारी सेना को मिली. जिसके बाद सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया. इसके साथ ही फौज की गोलीबारी में दोनों आतंकी जख्मी हो गए, और एलओसी पार लौटने में कामयाब हो गए लेकिन इसके बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.
बालाकोट सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम किया गया. जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है. सेना के प्रवक्ता का कहना है कि ”मारे गए आतंकियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं. शव सरहद पार पड़े हुए हैं.
घुसपैठ की मिली थी जानकारी
आपको बता दें कि इससे पहले भी पुंछ में घुसपैठ की कोशिश की जा चुकी है. घुसपैठ का ये दूसरा मामला था. इस घुसपैठ की जानकारी खुफिया इनपुटल से मिली थी, जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बरतवाल के मुताबिक, ”कई एजेंसियों से प्राप्त खुफिया इनपुट से पता चला कि बालाकोट सेक्टर के सामने से सीमा पार करने के लिए आतंकी कोशिश कर सकते हैं. जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई. सुबह के समय सैनिकों ने आतंकियों के एक दल को बालाकोट सेक्टर के पास देखा, इस दौरान हमीरपुर क्षेत्र में मौसम खराब था, इसके साथ ही कोहरा भी था जिसका फायदा उठाकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.
सीमा पर करते ही आतंकियों पर गोलीबारी की गई. जिसके बाद वो वापस भागने लगे. इसी दौरान एक आतंकी सीमा के पास ही गिर गया और दूसरा, कुछ दूरी पर गिरा. जैसे ही मौसम साफ हुआ तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया गया.