Jammu-Kashmir: बादल फटने की वजह से रामबन में अचानक आई तबाही! तीन लोगों की मौत के बाद आज सभी स्कूल बंद

रामबन प्रशासन ने भारी बारिश की वजह से  सोमवार (21 अप्रैल) को स्कूल और सरकारी संस्थान बंद रखने की आदेश जारी किया है. इस बात की जानकारी देते हुए रामबन के डिप्टी कमिश्नर (डीईओ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम की वजह से रामबन के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Jammu-Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को भूस्खलन और बादल फटने की वजह से आई अचानक बाढ़ में तीन लोगों की मौत हो गई. इसकी सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हालांकि बचाव कार्य में जुटी टीम और सेना के लोगों ने 200 से अधिक लोगों को बचा कर निकाला है. 

रामबन प्रशासन ने भारी बारिश की वजह से  सोमवार (21 अप्रैल) को स्कूल और सरकारी संस्थान बंद रखने की आदेश जारी किया है. इस बात की जानकारी देते हुए रामबन के डिप्टी कमिश्नर (डीईओ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम की वजह से रामबन के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की है.

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

जम्मू और कश्मीर के शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने रविवार को भारी बारिश के मद्देनजर घाटी के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लगातार खराब मौसम की वजह से सभी स्कूलों में 21 अप्रैल को कक्षाएं स्थगित कर दी गई है. यह निर्णय सभी छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर लिया गया है. कश्मीर घाटी में पिछले 48 घंटों से भारी बारिश हो रही है, जबकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश होने की संभावना है.

अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया है क्योंकि भूस्खलन और मिट्टी धंसने के कारण नाशरी और बनिहाल के बीच लगभग एक दर्जन स्थानों पर सड़क अवरुद्ध हो गई है. राज्य में अचानक आई विपदा को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोगों को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि रामबन में लगातार बारिश हो रही है. साथ ही बादल फटने की वह से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं लगभग 250 मकान के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है. उन्होंने लोगों से अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है. 

Tags :