Jawaan Advance Booking: शाहरुख खान का अनोखा फैन, 36 गर्लफ्रेंड,72 एक्स और 80 दोस्तों के साथ फिल्म ‘जवान’ देखने के लिए बुक किया पूरा थिएटर

Jawaan Advance Booking: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान को लेकर खुब सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में क्रेज इतना है कि फिल्म रिलीज से पहले ही ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म […]

Date Updated
फॉलो करें:

Jawaan Advance Booking: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान को लेकर खुब सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में क्रेज इतना है कि फिल्म रिलीज से पहले ही ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच शाहरुख खान के एक फैंस ने ऐसा अनाउंसमेंट किया है कि खुद शाहरुख खान भी उसपे अपना रिएक्शन देने से रोक नहीं पाए हैं.

दरअसल, जिस फैंस की हम बात कर रहे हैं उसने शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ को देखने के लिए एक सिनेमाघर का पूरा हॉल ही बुक करा लिया है. इस बात की जानकारी उसने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है. शख्स ने अपने ट्वीट में बताया कि, उसने शाहरुख खान की जवान देखने के लिए पूरा हॉल बुक किया है और वह अपनी , 36 गर्लफ्रेंड, 72 एक्स गर्लफ्रेंड, और 80 दोस्तों के साथ यह फिल्म देखने के लिए जा रहा है. इस ट्वीट के साथ उसने अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वह सैकड़ों टिकट से खुद को ढका हुआ नजर आ रहा है. इस पोस्ट में उसने शाहरुख खान को भी टैग किया है.

शाहरुख खान ने फैंस के ट्वीट का दिया रिस्पॉन्स-

शख्स के इस पोस्ट को देखने के बाद किंग खान रिएक्शन देने के लिए खुद को रोक नहीं पाए. एक्टर ने फैन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- वाह भाई तेरी तो जवानी फूट-फूट कर चमक रही है हां हां ऐश कर.

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन-

इस शख्स को पोस्ट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ”बहुत दंगा होने वाला है हॉल में. सारी 36 गर्लफ्रेंड्स  का जब आमना-सामना होगा तब जवान मूवी के दौरान इनकी कैट फाइट फिल्म चालू हो जाएगी”. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है- ”हाहाहा असली जवान तो ये शख्स है. एक और यूजर ने लिखा है- ”इस भाई ने ठेका ले लिया है जवान फिल्म को हिट करवा कर मानेगा”.