Jawan Box Office Collection Day 10: शाहरुख खान की मूवी जवान का फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं इस मूवी का दर्शकों को बहुत वक्त से इंतजार था. इसके साथ ही अब मूवी की रिलीज होने के बाद अब दर्शक फिल्म पर अपना भरपूर प्यार जता रहे हैं. वहीं फिल्म ने 10 दिनों में 440.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी कर लिया है. परन्तु अब जवान मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आया है. जिसके अनुसार फिल्म ने अब पूरे 700 करोड़ की कमाई कर ली है.
दरअसल जवान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने अपने ऑफिशियस साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. जबकि प्रोडक्शन हाउस के अनुसार फिल्म रिलीज होने के 9 दिनों में ही देश भर में 735.02 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
जवान की स्टोरीलाइन की बात की जाए तो मूवी में एक बाप-बेटे की कहानी बताई गई है. वहीं मूवी राजनीतिक एवं सामााजिक मुद्दों को उठाती है. अभिनेता शाहरुख खान को जवान में कई अलग तरह के रूपों में देखा गया है. इस फिल्म में किंग खान संग अभिनेत्री नयनतारा लीड रोल अदा कर रही हैं. इसके बावजूद जवान में लहर खान, रिद्धि डोगरा, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा ने भी अहम रोल निभाया है. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने भी खास कैमियो अदा किया है.