Jawan BOx Office Collection Day 2: शाहरुख खान की ‘जवान’ को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म रिलीज का इंतजार खत्म हो चुका है और फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. हर कोई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की तारीफ कर रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है. वर्ल्ड वाइड में शाहरुख खान की फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई 2 दिनों में कर ली है.
शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ की कमाई करके 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. ‘जवान’ ने अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड में 106 करोड़ रुपये की बिजनेस किया था.
‘जवान’ ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड में इतना किया कलेक्शन-
शाहरुख खान की फिल्म का क्रेज फिल्म की कमाई को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की जवान रिलीज के दो दिन बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 230 करोड़ है. वहीं इस कमाई से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, फिल्म विकेंड पर 00 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार सकता है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जवान की कमाई-
8 सितंबर को रिलीज जवान फिल्म का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आया है. फिल्म ने इंडिया में दूसरे दिन 53 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसमें हिंदू तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं का कलेक्शन मिक्स है. इंडिया में जवान ने दो दिन में 127 करोड़ का कलेक्शन किया है. शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
आपको बता दें कि, फिल्म जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ एक्टर विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि अहम किरदार में हैं. वहीं फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कैमियो रोल किया है.