भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बुधवार को समाज सुधारक गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित करोल बाग में स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.  

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बुधवार को समाज सुधारक गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित करोल बाग में स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.  

गुरु रविदास की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित  

भा.ज.पा. के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ नड्डा ने इस मंदिर में जाकर आयोजित ‘कीर्तन’ में भाग लिया. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने गुरु रविदास की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की और लिखा, "संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में दर्शन व पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सौहार्दपूर्ण, समृद्ध और न्यायप्रिय समाज की रचना में उनके महान विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं."  

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संत रविदास के विचारों की महत्ता  

नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार संत रविदास के विचारों को अपने कार्यों में लागू करते हुए समाज के हर वर्ग के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्पित है.  

उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा, "सामाजिक समरसता का संदेश देती उनकी शिक्षाएं आज भी एकता, सद्भावना और चरित्र निर्माण के लिए प्रेरणादायक हैं."  

भा.ज.पा. नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की  

भा.ज.पा. की दिल्ली इकाई के अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के कई नेताओं ने संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस कार्यक्रम में भाजपा महासचिव तरुण चुघ, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य और प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने भी संत रविदास को श्रद्धांजलि दी.

Tags :