West bengal: साधुओं पर हमले के मामले को लेकर TMC पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

Mob Lynching: न्यूज एजेंसी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में साधुओं पर हमले के मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और सभी को रघुनाथ जिले की सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • साधुओं पर हमले के मामले को लेकर TMC पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना
  • कहा- इन लोगों को भगवा रंग से क्या परेशानी है?

JP Nadda On Sadhu Mob Lynching: पश्चिम बंगाल के पुरलिया जिले में साधुओं के एक समूह पर हुए हमले के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश रामभक्ति में डूबा हुआ है, ऐसे में इन लोगों को भगवा रंग से क्या परेशानी है?  न्यूज एजेंसी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में साधुओं पर हमले के मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और सभी को रघुनाथ जिले की सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया है. 

पुलिस अधीक्षक अविजीत बनर्जी ने घटना को लेकर क्या कहा?

इस दौरान पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अविजीत बनर्जी के अनुसार इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और 12 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. साथ ही इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं एसपी के अनुसार इस मामले में और भी कई लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया गया है., जिनसे पूछताछ जारी है. 

साधुओं के टूटे-फूटे वाहनों को कराया गया ठीक 

वहीं पुलिस अधीक्षक अविजीत बनर्जी ने कहा कि साधुओं को सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराई गई है और घटना के दौरान उनके टूटे-फूटे वाहनों को भी ठीक करा दिया गया है. इस दौरान एसपी बनर्जी ने कहा कि जिसे ही पुलिस को घटना कि सूचना मिली थी तो तुरंत मुके पर टीम पहुंच गई थी. उन्होंने बताया कि पूरी घटना भाषीय मुद्दे के चलते हुई है. स्थानीय लड़कियों को उनकी भाषा नहीं समझ पाने की गलतफहमी के कारण ये घटना हुई. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो 

पश्चिम बंगल के पुरुलिया में साधुओं के साथ हुई मॉब लिंचिंग का वीडियो भी सामने आया है. 30 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साधुओं के कपड़े उतारते हुए भीड़ को देखा जा सकता है. वहीं, लोगों को उन पर हमला करते भी देखा जा सकता है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने इस घटना की तुलना साल 2020 में महाराष्ट्र के पालघर मॉब लिंचिंग से करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा.'

बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

अमित मालवीय ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि, 'बंगाल में हिंदू होना अपराध है, ममता बनर्जी के शासन में शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को राज्य संरक्षण मिलता है और साधुओं को पीट-पीटकर मार डाला जाता है.'

वहीं, बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी हमले को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पुरुलिया से चौंकाने वाली घटना. गंगासागर जा रहे साधुओं को टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा, जो पालघर त्रासदी की तरह है. ममता बनर्जी के शासन में, शाहजहां जैसे आतंकवादी को राज्य संरक्षण मिलता है, जबकि साधुओं को हिंसा का सामना करना पड़ता है. पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है.'