Canada-America Relations: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के माध्यम से कनाडा की अर्थव्यवस्था को नष्ट करना चाहते हैं ताकि वह देश को अपने अधीन कर सकें. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन और मैक्सिकों के साथ कनाडा के उत्पादों पर भी टैरिफ की घोषणा कर दी. ट्रंप ने कनाडा के ऊर्जा आयात पर 10% और अन्य सभी चीज़ों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
इसके जवाब में कनाडा ने भी कॉस्मेटिक्स, उपकरण, टायर, फल और वाइन समेत अन्य अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत का तत्काल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. साथ ही संकल्प लिया कि अगर जरूरत पड़ी तो 21 दिनों के अंदर और कई उत्पादों पर टैरिफ लगाया जाएगा.
ट्रूडो ने फेंटेनाइल तस्करी पर ट्रंप के आरोपों को संबोधित करते हुए कहा कि फेंटेनाइल के इन टैरिफ के लिए आज वह जो बहाना दे रहे हैं वह पूरी तरह से फर्जी, पूरी तरह से अनुचित, पूरी तरह से झूठा है. वह जो चाहते हैं वह कनाडा की अर्थव्यवस्था का पूर्ण पतन देखना है क्योंकि इससे हमें अपने अधीन करना आसान हो जाएगा. ट्रूडो ने आगे कहा कि हमें इस बारे में मूर्ख नहीं बनना चाहिए कि वह क्या चाहते हैं. वे हमें कभी भी 51वां राज्य नहीं बना पाएंगे. ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति को उनके पहले नाम से संबोधित किया और कहा कि मैं सीधे एक खास अमेरिकी से बात करना चाहता हूं. वॉल स्ट्रीट जर्नल से सहमत होना मेरी आदत में नहीं है, लेकिन डोनाल्ड वे बताते हैं कि भले ही आप बहुत होशियार व्यक्ति हों, लेकिन ऐसा करना बहुत मूर्खतापूर्ण बात है.
ट्रूडो ने ट्रंप द्वारा रूस को दिए जा रहे सपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या रूस के साथ सहयोग करने की कोशिश करते हुए सहयोगियों के साथ व्यापार विवादों को चुनने की ट्रंप की रणनीति समझ में आती है. उन्होंने कहा कि आज संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने सबसे करीबी साझेदार और सहयोगी, अपने सबसे करीबी दोस्त कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू कर दिया. साथ ही वे रूस के साथ सकारात्मक रूप से काम करने, झूठ बोलने वाले, हत्यारे तानाशाह व्लादिमीर पुतिन को खुश करने की बात कर रहे हैं. इसे समझना जरूरी. वहीं कनाडा के एक्शन पर तंज कसते हुए ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि कृपया कनाडा के गवर्नर ट्रूडो को समझाएं कि जब वह अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएंगे, तो हमारा पारस्परिक टैरिफ भी तुरंत उसी राशि से बढ़ जाएगा!