MP News: मध्यप्रदेश के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा एलान किया है. जिसके मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के आने से पहले राज्य में 6 नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. वहीं इन एयरपोर्टस को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी नई योजना भी तैयार कर ली है. जिन-जिन शहरों में इनका निर्माण किया जाएगा, उसमें उज्जैन शहर भी शामिल है. बताया जाता है कि उज्जैन वर्तमान सीएम डॉक्टर मोहन यादव का जन्म स्थल है. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में नई सरकार बनने के बाद यात्री सेवा को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर एवं जबलपुर एयरपोर्ट के लोकार्पण के मौके पर सीएम मोहन यादव की उपस्थिती में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार मध्य प्रदेश में 6 नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. इतना ही नहीं भविष्य में राज्य के अंदर एयरपोर्ट की संख्या दस हो जाएगी. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक प्रदेश के अंदर पहले से 4 एयरपोर्ट मौजूद हैं. जैसे, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, भोपाल.
दरअसल ग्वालियर व जबलपुर एयरपोर्ट के लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुताबिक प्रदेश के अंदर हवाई यात्रा के लिए पूर्व में हर सप्ताह 489 हवाई जहाज का आवागमन किया जाता था. मगर अब राज्य के अंदर लगभग एक हजार विमान का आवागमन होता है. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने बीते तीन साल की अपनी उपलब्धियों को गिनाते कहा कि वर्तमान समय में अब 10 नए एयरपोर्ट दिखाई देंगे. जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है. जिनमें उज्जैन, रीवा, सतना, शिवपुरी, गुना, दतिया का नाम मौजूद है.