कटक में रेल हादसा, पटरी से उतरी कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां

कटक के नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई. हालांकि इस रेल हादसे में किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन वहां पर बचाव दल पहुंच चुका है और घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Kamakhya Express Derails: देश में रेल हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन आज (30 मार्च) ओडिशा के चौद्वार के पास पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक ट्रेन चौद्वार इलाके में मंगुली के पैसेंजर हॉल्ट के पास ट्रेन पटरी से उतर गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हालांकि सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की खबर है. 

कटक के नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे को लेकर रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि उन्हें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली. जिसमें उन्हें केवल11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे की जानकारी है. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

हादसे में कोई घायल नहीं 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि वो वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. वहीं घटना के बाद इसके बारे में जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा. हालांकि इस हादसे की वजह से रेल लाइन बाधित हो गया है. जिसे जल्द से जल्द वापस बहाल करने की कोशिश की जा रही है. 

कई ट्रेनें डायवर्ट 

मिल रही जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे की वजह से कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. जिसमें ट्रेन संख्या 12822 (बीआरएजी), 12875 (बीबीएस) और 22606 (आरटीएन) भी शामिल है. लाइन जल्दी से क्लियर ना होने की वजह से और भी कुछ ट्रेने लेट हो सकती है. हालांकि, जल्द से जल्द सेवा को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. 

Tags :