अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली/लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली/लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने उन्हें भगवान राम का अनन्य भक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अनमोल योगदान दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भा.ज.पा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे एक अनन्य राम भक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया.”

उन्होंने यह भी कहा, “दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर जी समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!”

चौपाल का जीवन और योगदान

कामेश्वर चौपाल ने नौ नवंबर 1989 को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के पहले शिलान्यास समारोह में पहली ईंट रखी थी, जिसे ऐतिहासिक माना जाता है. वह बिहार के पटना जिले के निवासी थे और अपने जीवनभर राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करते रहे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने उन्हें ‘प्रथम कारसेवक’ की उपाधि से सम्मानित किया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शोक संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चौपाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य और 1989 में आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुखद है. उनका जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”

विश्व हिंदू परिषद का शोक संदेश

विश्व हिंदू परिषद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शोक व्यक्त करते हुए कहा, "विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, बिहार प्रांत के माननीय अध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि के तीर्थ क्षेत्र के न्यासी और श्री रामलला के मंदिर की पहली ईंट रखने वाले श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन बेहद दुखद है. हम उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रभु से कामना करते हैं."

चौपाल का योगदान इतिहास में अमर रहेगा

कामेश्वर चौपाल का योगदान भारतीय समाज और धर्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. वह हमेशा एक दृढ़ राम भक्त के रूप में याद किए जाएंगे जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी पूरी शक्ति और जीवन समर्पित कर दिया. उनके निधन से भारतीय समाज और खासकर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों में शोक की लहर है. 

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :