Kapil Sharma: टीवी शो के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक प्रोजेक्ट के तहत हाथ मिलाया है. इस बात के बारे में कपिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया है. दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें ‘रंगला पंजाब’ की कुछ वीडियो और शॉट्स हैं.
वहीं पोस्ट किए वीडियो में सीएम मान और कपिल एक साथ टूरिज्म को एंजॉय कर रहे हैं. कपिल ने वीडियो को शेयर करते हुए सीएम मान को धन्यवाद दिया है. कपिल कैप्शन में लिखते हैं कि, माई कलरफुल पंजाब और बड़े भाई सीएम भगवंत सिंह मान का इस इवेंट के लिए बहुत ध्यनवाद.
कपिल के शेयर किए वीडियो में सीएम कॉमेडियन कपिल की तारीफ करते दिख रहे हैं. उस वीडियो में मुख्यमंत्री कहते हैं कि, कपिल आर्टिस्ट नहीं इंडस्ट्रियलिस्ट है. उनके आने से पूर्व कॉमेडी की कोई इंडस्ट्री ही नहीं थी. कपिल ने एक बड़ी इंडस्ट्री की शुरुआत करके कॉमेडी को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है. जबकि डॉक्टर्स का कहना होता है कि, हंसना अच्छी दवाई मानी जाती है. इस दवाई को बनाने में कपिल शर्मा अपना योगदान दे रहे हैं. यदपि कपिल के इस वीडियो पर कमेंट्स की बौछार हो गई है. इंस्टाग्राम यूजर्स कपिल के इस अच्छे कार्य के लिए उसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. जबकि दूसरे तरफ कपिल का कॉमेडी शो अभी ऑफ एयर चल रहा है.