Kargil Vijay Diwas: पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, जंग में घायल सिपाहियों को 40 लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे सीएम भगवंत मान 

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के खास मौके पर अमृतसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान शहीदों को श्रद्धांजली देने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम मान ने जंग में घायल जवानों को 40 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. बुधवार को कारगिल विजय दिवस […]

Date Updated
फॉलो करें:

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के खास मौके पर अमृतसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान शहीदों को श्रद्धांजली देने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम मान ने जंग में घायल जवानों को 40 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पंजाब सीएम भगवंत मान अमृतसर पहुंचे. उन्होंने अमृतसर के वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजली दी साथ ही उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम मान ने जंग में 70 से 100 प्रतिशत घायल जवानों को 40 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया.

सीएम मान ने कहा कि, 70 से 100 फीसदी घायल होने वाले जवानों को 20 लाख की जगह 40 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. वहीं 25 से 50 प्रतिशत घायल होने वाले जवानों को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

सूबे में बनेगी सड़क सुरक्षा फोर्स-

सीएम मान ने आगे कहा कि, सड़कों पर दुर्घटनाएं काफी बढ़ रही है. ऐसे में इसे रोकने के लिए सूबे में स्पेशल पेट्रेलिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा, साथ ही सुरक्षा फोर्स का भी गठन किया किया जाएगा. सीएम ने बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी के मामले में बात करते हुए कहा कि, इसे रोकने के लिए सख्ती बढ़ाई जा रही है. सभी ड्रोन को राज्य भर में पंजीकरण किया जा रहा हा ताकि ड्रोन के जरिए से तस्करी करने वाले शख्स को पकड़ा जा सके.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, सेना के जवान सीमाओं पर पहाड़ों की चोटियों पर पहरा देकर देश की रक्षा कर  दो समर्पण भूमिका निभा रहे हैं. जिसका कोई मोल नहीं है. पंजाब सरकार शहीद जवानों के परिजनों को हर तरह की सहायता देने के लिए वचनबद्ध है. सीएम मान ने सेना के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि, हमारे देश की जवान अपनी जान खतरे में डालकर देश की रक्षा कर रहे हैं. उनके परिवारों के प्रति सरकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.