Karnal News: जुंडला दादूपुर रोड़ान गांव की पंचायत के द्वारा गांव के अंदर अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटिंग रेंज के लिए हामी भर दी गई है. बीते 20 जुलाई को इसकी बैठक हुई थी. जिसमें सभी सरपंचों ने विचार किया कि गांव के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए इस बात की सहमति दी जाती है. दरअसल गांव के बेटे कपिल देव ने 25 व 50 मीटर राइफल शूटिंग रेंज बनवाने की गुजारिश की थी.
पंचायत ने इस कार्य के लिए लगभग छह एकड़ जमीन देने का निर्णय किया है. जमीन को भी दर्शाया जा चुका है. गांव के महिला कॉलेज के ठीक सामने ही जमीन देने का फैसला लिया गया है. वहीं कपिल देव ने सभी कागजातों को जिला खेल विभाग को जमा कर दी है. जिसके सत्यापन के बाद पंचकूला मुख्यालय को सौंपा जाएगा.
इंटरनेशनल राइफल शूटिंग रेंज बनाने की जिम्मेदारी शूटर कपिल देव ने ली है. देव ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए गांव में 25 व 50 मीटर तक की राइफल शूटिंग रेंज बनवाने की मांग की है. उनका कहना है कि पूरे गांव के अंदर एक भी राइफल शूटिंग रेंज नहीं है. जिस कारण से दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए रवाना होना पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बन जाने से आस-पास के इलाकों को भी इसका फायदा होने वाला है.