Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीयKarnal News: पंचायत ने दी अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटिंग रेंज की सहमति पढ़ें...

Karnal News: पंचायत ने दी अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटिंग रेंज की सहमति पढ़ें पूरी खबर

गांव के बेटे कपिल देव ने 25 व 50 मीटर राइफल शूटिंग रेंज बनवाने की गुजारिश की थी.

Karnal News: जुंडला दादूपुर रोड़ान गांव की पंचायत के द्वारा गांव के अंदर अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटिंग रेंज के लिए हामी भर दी गई है. बीते 20 जुलाई को इसकी बैठक हुई थी. जिसमें सभी सरपंचों ने विचार किया कि गांव के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए इस बात की सहमति दी जाती है. दरअसल गांव के बेटे कपिल देव ने 25 व 50 मीटर राइफल शूटिंग रेंज बनवाने की गुजारिश की थी.

छह एकड़ भूमि देने का निर्णय

पंचायत ने इस कार्य के लिए लगभग छह एकड़ जमीन देने का निर्णय किया है. जमीन को भी दर्शाया जा चुका है. गांव के महिला कॉलेज के ठीक सामने ही जमीन देने का फैसला लिया गया है. वहीं कपिल देव ने सभी कागजातों को जिला खेल विभाग को जमा कर दी है. जिसके सत्यापन के बाद पंचकूला मुख्यालय को सौंपा जाएगा.

इंटरनेशनल राइफल शूटिंग रेंज की जिम्मेदारी

इंटरनेशनल राइफल शूटिंग रेंज बनाने की जिम्मेदारी शूटर कपिल देव ने ली है. देव ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए गांव में 25 व 50 मीटर तक की राइफल शूटिंग रेंज बनवाने की मांग की है. उनका कहना है कि पूरे गांव के अंदर एक भी राइफल शूटिंग रेंज नहीं है. जिस कारण से दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए रवाना होना पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बन जाने से आस-पास के इलाकों को भी इसका फायदा होने वाला है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS