कर्नाटक सरकार का फैसला, रान्या राव के पिता डीजीपी रामचंद्र राव को कंपलसरी छुट्टी पर भेजा

Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में जेल में बंद कन्नड़ एक्टर रान्या राव के पिता डीजीपी रामचंद्र राव को कर्नाटक सरकार ने अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया है. वहीं रान्या ने हिरासत के दौरान यातना का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्टर रान्या राव का सोना तस्करी मामला सुर्खियों में है. इसी बीच कर्नाटक सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी करते बताया कि रान्या राव के सौतेले पिता डीजीपी रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया है. रामचंद्र राव इन दिनों कर्नाटक में राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. 

कर्नाटक सरकार के अधिसूचना में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक के लिए के. रामचंद्र राव आईपीएस के स्थान पर कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड बेंगलुरु के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है.

रान्या राव ने आरोप पत्र में क्या लिखा?

रान्या राव फिलहाल बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में हैं. यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब राजस्व खुफिया निदेशालय यानी की डीआरआई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की छड़ें जब्त की थी. जिसके बाद रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि राव ने हिरासत के दौरान यातना का आरोप भी लगाया था.

उन्होंने अपने इस पत्र में लिखा कि हिरासत में लिए जाने के बाद अधिकारियों ने उन्हें बार-बार थप्पड़ मारे. उन्होंने यह तक कहा कि अधिकारियों ने उन्हें खाना तक नहीं दिया और ना ही सोने की अनुमति दी गई. इतना ही नहीं इस पत्र में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया और ऐसा ना करने पर डीआरआई अधिकारी द्वारा उन्हें धमकी दी गई. जिसमें अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो इस मामले में उनके पिता का नाम भी जोड़ दिया जाएगा.

क्या है अधिकारियों का आरोप?

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि रान्या बार-बार अपना बयान बदल रही हैं. उन्होंने पहले अपने जुर्म को मान लिया था और फिर अपने बातों से पलटने लगीं. वहीं रान्या राव का कहना है कि अधिकारी विमान में सवार किसी और यात्री को बचाने के लिए उन्हें फंसा रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अधिकारियों ने विमान में बिना कुछ बताए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. कन्नड़ एक्टर ने सत्र न्यायालय में जमानत याचिका भी दायर की थी, हालांकि न्यायालय द्वारा उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया. जिसके बाद उनके वकील ने राहत की मांग की है. 

Tags :