Kartarpur Sahib Corridor: पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरूद्वारे का हुआ अपमान, सिख समुदाय ने जताया विरोध

Kartarpur Sahib Corridor:करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में पार्टी आयोजित करने का मामला सामने आया है. इस पार्टी में नाच-गाना के साथ ही शराब और मांस भी भी उपलब्ध था. जिसके बाद पूरी दुनिया के सिख समुदाय ने नाराजगी जाहिर की है.

Date Updated
फॉलो करें:

Kartarpur Sahib Corridor: पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब सिख समुदाय के लोगो के लिए खास मायने रखता है.   भारत से हर साल लाखो लोग करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए करतारपुर जाते हैं. करतारपुर साहिब कॉरिडोर के बनने के बाद से भारत के श्रद्धालुओं का करतारपुर साहिब जाना अब आसान हो गया है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान से एक ऐसी खबर आयी है जिसकी वजह से भारत के सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं आहात हुई हैं. हालाँकि इसमें कोई नई बात नहीं है. पाकिस्तान में आए दिन अल्पसंख्यकों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का मामला सामने आता रहता है. करतारपुर का मामला इसी की एक नई मिशाल है. हालांकि इसे लेकर अब सिख समुदाय की ओर से विरोध दर्ज़ किया जा रहा है.  

दरअसल, दो दिन पहले 18 नवंबर को पाकिस्तान स्थित सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब गुरूद्वारे के प्रांगण  में  एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में पाकिस्तान के बड़े आला अधिकारी और नेता मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, इस पार्टी में बारबेक्यू लगाया गया था जिसमें मांस से बनी चीजें बनायीं गयी थी. इतना ही नहीं, बीजेपी नेता मनविंदर सिंह सिरसा का दावा है कि इस पार्टी में मांस के साथ ही शराब भी मौजूद था. गुरुद्वारा साहिब एक पवित्र स्थल है. वहां इस तरह से मांस और मदिरा का सेवन करना गुरुद्वारा साहिब का अपमान करना है. 


सिख समुदाय की भावनाएं हुई आहत 

9 बजे से शुरू होकर करीब 3 घंटे तक चली ये पार्टी गुरुद्वारा दरबार साहिब की दर्शन देवरी से महज़ 20 फिट दूर आयोजित किया गया था इस पार्टी में न सिर्फ मांस-मदिरा का सेवन किया गया बल्कि नाच-गाना का आयोजन किया गया था जिसमे करीब 100 लोगों ने भाग लिया था. 
जानकारी के अनुसार, इस पार्टी का आयोजन करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरैशी ने किया था. इस पार्टी में पाकिस्तान के बड़े अधिकारी शामिल थे. पाकिस्तान के नरोवाल जिले के पुलिस आयुक्त मोहम्मद शाहरुख़ भी इस पार्टी में मौजूद थे. 

इतना ही नहीं, गुरुद्वारा साहिब के परिसर में आयोजित इस पार्टी में गुरुद्वारा साहिब के मुख्या ग्रंथि ज्ञानी गोबिंद सिंह भी दिखाई दिए. बता दें. इस पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दुनिया भर के सिख समुदाय के लोग इस वीडियो को देख कर आहत हुए हैं. वहीँ इस वीडियो में गुरुद्वारा साहिब के मुख्या ग्रंथि को देख लोग और भड़क गए. 

सिरसा ने की कार्रवाई की मांग 

सिख नेता और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तानी अधिकारीयों पर हुम्ला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "यह बेहद ही निराशाजनक है कि करतारपुर साहिब की प्रबंधन समिति भी इसमें शामिल थी. मैं करतारपुर साहिब के अपमान के लिए पाकिस्तान सरकार से दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग करता हूँ".