जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हुए केजरीवाल ने भाजपा को दी बधाई

नई दिल्ली :  आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए भाजपा को उसकी जीत के लिए बधाई दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली :  आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए भाजपा को उसकी जीत के लिए बधाई दी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 47 सीटों पर आगे बढ़ते हुए स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को केवल 23 सीटों पर संतोष करना पड़ रहा है. इस चुनावी मुकाबले में 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भाजपा के प्रवेश वर्मा और तरविंदर सिंह मारवाह से हार का सामना करना पड़ा.

केजरीवाल का बयान

अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा, "जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और भाजपा को उसकी जीत के लिए बधाई देता हूं, उम्मीद है कि वे लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे."

दिल्ली में किए गए कार्यों का उल्लेख

केजरीवाल ने इस दौरान पिछले दशक में 'आप' सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, "हमने दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए शिक्षा, पानी, बिजली और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए हैं."

भविष्य की योजनाएं और विपक्ष की भूमिका

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "अगले पांच साल में हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि दिल्ली की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का राजनीति में आने का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि इसे वे लोगों की सेवा का एक माध्यम मानते हैं.

आप कार्यकर्ताओं के प्रति आभार

वीडियो संदेश में केजरीवाल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं सभी आप कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं. हमने अच्छा चुनाव लड़ा और हमें इस पर गर्व है."

Tags :