Delhi News: केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा बाढ़ से प्रभावित इलाकों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेगें बंद

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्टीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में बाढ़ की स्थिति और यमुना के बढ़ते जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार सुबह उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कई बातें कहीं. सबसे पहले उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं, पार्षदों, विधायकों से बाढ़ग्रस्त […]

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्टीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में बाढ़ की स्थिति और यमुना के बढ़ते जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार सुबह उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कई बातें कहीं. सबसे पहले उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं, पार्षदों, विधायकों से बाढ़ग्रस्त इलाके में जाकर लोगों की मदद के लिए कहा. फिर बाढ़ से प्रभावित दिल्ली के इलाकों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने एलान किया है.

दिल्ली के 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वजीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं. इस कारण से दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में पानी की परेशानी होगी. जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे.

केजरीवाल ने ट्विट कर कहा ‘‘यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब पानी 208.46 मीटर पर पहुँच चुका है. बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है. आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें.”

उन्होंने आगे कहा, जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहाँ से लोगों को evacuate कर रहे हैं. वहाँ रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सबसे ज़रूरी है. सभी दिल्ली वालों से अपील है कि इस आपातकाल स्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें.

सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली के जिन इलाकों में पानी भर रहा है वहां पर सब सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद कर रहे हैं.