बिहार के बारे में गलत बयान देने वाली केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका निलंबित, सांसद ने जताया था विरोध

Kendriya Vidyalaya Teacher Video: केंद्रीय विद्यालय में प्रोबेशनरी टीचर दीपाली ने बिहार में पहली पोस्टिंग पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बिहार और वहां के लोगों के खिलाफ कई बयान भी दिए थे. उनके इस व्यवहार के लिए अब उन्हें निलंबित कर दिया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Kendriya Vidyalaya Teacher Video: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बिहार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाली प्रोबेशनरी टीचर को निलंबित कर दिया है. यह एक्शन उस वीडियो के वायरल होने के बाद लिया गया है, जिसमें शिक्षिका ने बिहार को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणी दी थी. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में महिला को कई गालियां भी देते पाया गया है. 

केंद्रीय विद्यालय में प्रोबेशनरी टीचर दीपाली ने बिहार में पहली पोस्टिंग पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बिहार और वहां के लोगों के खिलाफ कई बयान दिए. लेकिन बाद में उन्होंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया. हालांकि तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल चुकी थी. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला टीचर को कहते सुना जा सकता है कि देश भर में बहुत सारे केंद्रीय विद्यालय हैं.कहीं भी मेरी पोस्टिंग हो सकती थी. लोगों को कोलकाता इतना पसंद नहीं है, लेकिन मैं इसके लिए भी तैयार थी. पश्चिम बंगाल ठीक है, इसमें कोई समस्या नहीं है. मेरे दोस्त को दार्जिलिंग में पोस्टिंग मिली है, क्या आप कल्पना कर सकते हैं? एक को पूर्वोत्तर में सिलचर मिला, वाह! एक और दोस्त को बैंगलोर में पोस्टिंग मिली. लेकिन उनसे मेरी क्या दुश्मनी थी? उन्होंने मुझे भारत के सबसे खराब क्षेत्र में पोस्टिंग दी है. इतना ही नहीं महिला टीचर लद्दाख तक जाने के लिए तैयारी थी लेकिन बिहार नहीं जाना चाहती थी. 

सांसद ने जताया विरोध 

महिला को वीडियो में आगे कहते सुना गया था कि मैं मजाक नहीं कर रही, बिहार की स्थिति बहुत खराब है. लोगों में कोई नागरिक भावना नहीं है. अब प्राथमिक शिक्षिका दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिसके बाद उन्हें सारण जिले के मशरख के केवीएस में रिपोर्ट करना होगा. इस वीडियो के वायरल होने पर बिहार के समस्तीपुर से लोकसभा सांसद शांभवी ने केवी शिक्षक की बिहार विरोधी टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि ऐसे बयान देना किसी भी राज्य के लिए पूरी तरह से गलत है.
 

Tags :