Kerala Murder: केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. तिरुवनंतपुरम में सोमवार को सामूहिक हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया. जिसमें 23 साल के एक युवक ने पुलिस थाने में जाकर खुद अपने जुर्म को मानते हुए दावा किया है कि उसने अपनी मां, किशोर भाई और प्रेमिका के साथ-साथ 6 लोगों की हत्या कर दी है.
युवक द्वारा दावा किए जाने के बाद पुलिस ने अब तक 5 लोगों की हत्या की पुष्टि कर दी है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना को अंजाम सोमवार की शाम को कुछ घंटों के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर हुईं.
केरल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी अफ्फान ने थाने में आकर आत्मसमर्पण कर अपने अपराध को कबूल लिया है. उसने बताया कि वह अपने 13 साल के भाई अहसान, दादी सलमा बीवी, मामा लतीफ, मौसी शाहिहा और उसकी प्रेमिका फरशाना की हत्या कर दी है. वहीं आरोपी ने अपनी मां पर भी हमला किया था. जिन्हें तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अफ्पान की मां की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सबकी हत्या करने के बाद खुद भी जहर लिया था. जहर खाकर पुलिस थाने में जाकर अपने जुर्म को कबूल कर लिया. जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया आरोपी को निगरानी में रखा गया है. वहीं हत्याओं के पीछे की असली वजह की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस हर एक एंगल से मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी के मानसिक स्थिति के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है, जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आएगी.