कोच्चि: केरल के पिरावोम में एक गृहिणी ने काली मिर्च तोड़ते समय गलती से 40 फुट गहरे कुएं में सिर के बल गिरे अपने पति को साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए डूबने से बचा लिया.
महिला अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे कुएं में उतरी और अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने तक, लगभग बेहोश हो चुके अपने पति को पकड़े रखा और डूबने से बचा लिया.
रमेशन की पत्नी पद्मम (56) ने पति को कुएं में गिरते हुए देखा और बिना समय गवाए उसने रस्सी पकड़कर कुएं में उतरने का साहस दिखाया. स्थानीय अग्निशमन विभाग के कर्मियों के मुताबिक, रमेशन पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और गिरने के बाद वह लगभग बेहोश हो गए थे.
पद्मम ने रस्सी की मदद से अपने पति को लगभग 15-20 मिनट तक सीने तक पानी में तैरता हुआ पकड़ कर रखा, जब तक बचाव दल घटनास्थल पर नहीं पहुंच गया. महिला के हाथों में खतरनाक चोटें आईं, क्योंकि उसने रस्सी को मजबूती से पकड़े रखा था, लेकिन उसका एकमात्र उद्देश्य अपने पति की जान बचाना था.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "कुएं की गहराई इतनी अधिक थी कि दंपति ऊपर से मुश्किल से दिख पा रहे थे. लेकिन महिला ने अपने पति को बचाव जाल में बिठा कर ऊपर भेजा और फिर खुद बाहर निकली."
अधिकारी ने यह भी बताया कि महिला के साहस और सूझबूझ के कारण ही उसके पति की जान बच पाई. इस घटना में दंपति को कोई गंभीर चोटें नहीं आईं, और बाद में रमेशन को अस्पताल ले जाया गया.
यह घटना साहस और इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण है. पद्मम ने अपने पति की जान बचाने के लिए न केवल अपनी जान को खतरे में डाला बल्कि वह पूरी तरह से एक जीवित जीवन की रक्षा की भावना से प्रेरित होकर इस कठिन कार्य को पूरा करने में सफल रहीं.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)