Khalistan: कनाडा में नहीं सुरक्षित हैं हिंदू, ट्रूडो सरकार के रवैये से भारतीय एजेंसियां भी अलर्ट

Khalistan: खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ बन चुके कनाडा में हिंदुओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं. एक ओर जहां अलग-अलग माध्यमों से कनाडा में रहने वाले भारतीय हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकियां मिल रही हैं वही दूसरी तरफ कनाडा की ट्रुडो सरकार भी मूक दर्शक बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट माने तो कनाडा सरकार […]

Date Updated
फॉलो करें:

Khalistan: खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ बन चुके कनाडा में हिंदुओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं. एक ओर जहां अलग-अलग माध्यमों से कनाडा में रहने वाले भारतीय हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकियां मिल रही हैं वही दूसरी तरफ कनाडा की ट्रुडो सरकार भी मूक दर्शक बनी हुई है.

मीडिया रिपोर्ट माने तो कनाडा सरकार को इन आतंकी ऊपर जिस तरीके से एक्शन लेना चाहिए वह उन पर बिल्कुल लाचार रवैया अख्तियार किए हुए है. वैसे तो कनाडा में खाली स्थान का झंडा बुलंद सुना कोई नई बात नहीं लेकिन हरदीप सिंह नेचर कि मौत के बाद से विवाद और तू पकड़ ताजा रहा है और स्थिति यहां तक आ गई है कि कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी जाने लगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हिंदुओं को धमकी देने के अलावा कनाडा में मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वहां आए दिन मंदिरों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

जहां एक तरफ कनाडा सरकार भारत पर निज्जर की हत्या के तथ्यरहित आरोप लगाने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ कनाडा में मौजूद खालिस्तानी हिंदुओें को टार्गेट करने लगे हैं. इस मसले पर कानाडा सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि इस तरह की धमकियां घृणा फैलाने वाली हैं. हालांकि, इस सफाई के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं हो रही है.