अस्पताल पहुंचे खान सर, जानें कल के प्रदर्शन के बाद क्या हुआ?

खान सर ना केवल बिहार के छात्रों बल्कि पूरे देश के छात्रों के पसंदीदा शिक्षक कहलाते हैं. वो अपने खास पढ़ाने के सलीके के लिए पहचाने जाते हैं. खान सर कल छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे.जिसके बाद अब उनकी एक तस्वीर अस्पताल से सामने आ रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Khan Sir: बिहार में ही नहीं पूरे देश में अपने पढ़ाने की कला के लिए पहचाने जाने वाले शिक्षक खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. सामने आ रहे तस्वीरों से यह पता चल रहा है कि उनके मुंह पर नूबलाइजर और हाथ में ड्रिप लगी हुई है. उनका तबीयत कल के प्रदर्शन के बाद अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी उनके उनके तबीयत को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. 

मिल रही जानकारी के मुताबिक खान सर को बुखार और डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा उनके तबीयत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. खान सर की तबीयत तब बिगड़ जब वो शुक्रवार को बीपीएससी के छात्रा पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला. 

खान सर के खिलाफ पुलिस का एक्शन

खान सर ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर विरोध जताया था. प्रदर्शन के बीच में यह खबर आ रही थी कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि पुलिस द्वारा इस बात का पूरी तरह से खंडन किया गया है. अब मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा खान सर पर नहीं बल्कि उनके इंस्टीट्यूट के एक्स हैंडल पर कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि उनके एक्स हैंडल द्वारा खान सर की गिरफ्तारी की बात पोस्ट की गई थी. जबकि वो गिरफ्तार हुए नहीं थे, उन्हें बीमार होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां से उनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. 

छात्रों के समर्थन में उतरे खान सर 

बिहार में 13 नवंबर को बीपीएससी की परीक्षा होनी है. परीक्षा से पहले उसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसके खिलाफ पटना में छात्रों ने राज्य सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छात्रों पर लाठी चार्ज किए गए. बच्चों पर लाठी चार्ज करने के खिलाफ अभ्यार्थियों के पसंदीदा शिक्षक खान सर सड़क पर उतर आएं. उन्होंने खुले तौर पर लाठीचार्ज के एक्शन को पूरी तरह से गलत बताया साथ ही उन्होंने नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को किसी तरीके से जायज नहीं बताया. खान सर जिस अस्पताल में भर्ती हैं उनके डॉक्टरों और स्टाफों का कहना है कि उन्हें डिहाइड्रेशन समेत अन्य समस्याओं के कारण भर्ती किया गया. फिलहाल इलाज जारी है. 

Tags :