Punjab News: “खेडां वतन पंजाब दियां” सीजन-2 के लॉन्चिंग इवेंट में सीएम मान खेलेंगे वॉलीबॉल

Punjab News: पंजाब खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बीते दिन यानी बृहस्पतिवार को पंजाब भवन में खेल की तैयारियां के लिए एक समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद खेल मंत्री ने “खेडां वतन पंजाब दियां” सीजन-2 के उद्घाटन के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने ने बताया कि “खेडां वतन […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बीते दिन यानी बृहस्पतिवार को पंजाब भवन में खेल की तैयारियां के लिए एक समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद खेल मंत्री ने “खेडां वतन पंजाब दियां” सीजन-2 के उद्घाटन के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने ने बताया कि “खेडां वतन पंजाब दियां” सीजन-2 का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे साथ ही खिलाड़ियों के साथ बॉलीवुड भी खेलेंगे.  इस सीजन के उद्घाटन समारोह में अभिनेता और पूर्व रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस रग्बी मैच में अपना जलवा दिखाएंगे.

खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आगे बताया कि, पंजाब के हर जिले में मशाल मार्च जा रही हैं जो आज होशियारपुर पहुंची. उन्होंने कहा कि,”खेडां वतन पंजाब दियां” सीजन-2 के उद्घाटन से पहले मशाल मार्च पंजाब के सभी जिलों का फेरी लगाने के बाद बठिंडा में पहुंचेगी उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पंजाब का नाम रौशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तरफ से स्टेडियम का चक्कर लगा कर जलाया जाएगा.

इस मशाल मार्च में सभी जिलें के पूर्व खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और सच्ची खेल भावना के साथ खेलने की कसम खाएंगे. खेल मंत्री ने आगे कहा कि,”खेडां वतन पंजाब दियां” सीजन-2 के उद्घाटन समारोह में लोक गायकों की पेशकश के साथ-साथ गतक, गिद्दा, भंगड़ा जिम्नास्टिक और पी.टी शो भी होगा. पंजाब का नाम रौशन करने वाले पूर्व खिलाड़ी इस समारोह में मेहमान बनकर शिरकत करेंगे.

आपको बता दें कि,”खेडां वतन पंजाब दियां” सीजन-2 के उद्घाटन के बाद सीएम भगवंत मान इस खेल का औपचारिक ऐलान करेंगे जिसके बाद खेल शुरू किया जाएगा.