Kurla Bus Accident: मुंबई की राजधानी में स्थित कुर्ला में हुए एक भीषण बस हादसे ने हर किसी को चौंका दिया. सोमवार रात करीब 9:50 बजे बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) की एक इलेक्ट्रिक बस अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई. यह हादसा एल वार्ड के पास अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के समीप एसजी बारवे रोड पर हुआ. इस घटना में 7 लोगों की जान चली गई और 49 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
जांच के बाद सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पहले 40 वाहनों से टकराई फिर इमारत के आरसीसी कॉलम से टकरा कर रुकी. इस दौरान बस ने 100 मीटर के दायरे में कई लोगों और वाहनों को रौंद डाला. दुर्घटना के बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बाद में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई और घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया.
पुलिस जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि बस का ड्राइवर जो पहले हल्के वाहनों जैसे कार और वैन को चलाता था उसने पहली बार बड़ी बस चलाने का काम शुरू किया था. वह 1 दिसंबर से बेस्ट द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था. अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर के पास बड़ी गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं था. जो शायद इस घटना का मुख्य कारण बना हो. डीसीपी गणेश गावड़े ने कहा कि पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. अब उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है, मामले की जांच जारी है. वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में था, जबकि कुछ का कहना था कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ.
घटना इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोग अभी भी उस सदमे से नहीं निकल पा रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बस को हटाया और इसकी आरटीओ द्वारा जांच करवाने का निर्णय लिया. ड्राइवर से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह हादसा ड्राइवर के अनुभव की कमी के कारण हुआ या फिर कुछ और वजह थी. इस हादसे ने कुर्ला इलाके में भारी अफरा-तफरी मचा दी थी. वहीं मुंबई की सड़कों पर चल रहे लोगों में थोड़ा डर का माहौल है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है.