Life Style: सितंबर महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेशोत्सव, पितृपक्ष के साथ बन रहे शुभ योग

Life Style: सितंबर में व्रत-त्योहारों का विशेष योग बनता दिखाई दे रहा है. महीने के पहले सप्ताह में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होने वाला है. जबकि दूसरे सप्ताह में एकादशी व अमावस्या व्रत रहने वाले हैं. अथवा तीसरे हफ्ते में गणेशोत्सव की शुरूआत होगी. सितंबर के आखिरी दिनों में पितृपक्ष की शुरुआत होगी. वहीं इस महीने अमृत […]

Date Updated
फॉलो करें:

Life Style: सितंबर में व्रत-त्योहारों का विशेष योग बनता दिखाई दे रहा है. महीने के पहले सप्ताह में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होने वाला है. जबकि दूसरे सप्ताह में एकादशी व अमावस्या व्रत रहने वाले हैं. अथवा तीसरे हफ्ते में गणेशोत्सव की शुरूआत होगी. सितंबर के आखिरी दिनों में पितृपक्ष की शुरुआत होगी. वहीं इस महीने अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर, सर्वार्थ सिद्धि के शुभ योग बन रहे हैं.

अनंत चतुर्दशी

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाया जाएगा. इसी दिन गणेश विसर्जन भी किया जाएगा. अगले दिन 29 सितंबर को पूर्णिमा व स्नान दान है. इस दिन से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत होगी. यानि पूरे महीने मांगलिक कार्यों के साथ खरीदारी के लिए खास रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार इस महीने 5 शुक्रवार व शनिवार होने वाले हैं. वहीं महीने का पहला दिन शुक्रवार अथवा आखिरी दिन शनिवार है. शुक्र एवं शनि के इस विशेष संयोग के कारण ये महीना समृद्धि दायक होने वाला है.

देश की आर्थिक स्थिति

वहीं ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार देश की आर्थिक स्थिति में इस संयोग के कारण सुधार होने वाला है. सरकार बड़े निर्णय देश के हित में करेगी. बड़ी योजनएं बन सकती है. पुरानी योजनाओं पर कार्य आरंभ होगा. सिंतबर में कुछ ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है. इस योग्य में सूर्य अपनी स्वराशि सिंह से बाहर आकर कन्या राशि में प्रवेश करने वाली है. शुक्र कर्क राशि में अथवा बुध सिंह राशि में रहेगी. वहीं मंगल कन्या राशि में अस्त होने वाली है.