Lifestyle: मौसम बदल रहा है ऐसे में स्क्रीन ड्राई होने की समस्या भी देखने को मिलने लगी है. हर मौसम में स्क्रीन का ख्याल अलग-अलग तरीकों से रखा जाता है. ऐसे में आज हम आपको सर्दियों में स्क्रीन का केयर करने का टिप्स बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.
ठंडी हवाएं और गिरते टेंपरेचर स्किन केयर, प्रॉब्लम जैसे ड्राइनेस खुजली, चिड़चिड़ी त्वचा का कारण बन जाता है. इसके लिए आपको नाइट स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है. हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा रखने के लिए एक ऐसा स्क्रीन के रूटीन लेकर आए सभी को अपनाना चाहिए. तो चलिए इन रूटिंग के बारे में जानते हैं.
क्लींजर-
क्लींजिंग हर स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा होता है. क्लींजर स्किन की गंदगी, कीटाणुओं को साफ करने में मदद करता है. हमेशा अपना चेहरा हल्के क्लींजर से धोएं.
हाइड्रेशन के लिए टोनर का करें इस्तेमाल-
अपनी स्किन केयर रूटीन में फेस टोनर को शामिल करने से स्किन ड्राइनेस से छुटकारा पाने कि लिए प्रभावी तरीका होता है. टोनर का उपयोग स्किन को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करता है. यह त्वचा के पीएच बैलेंस को भी लेवल में करता है और दाग-धब्बों को कम करता है.
त्वचा की नमी के लिए सीरम शामिल करें सीरम-
आपके विंटर स्किन केयर रूटीन में सबसे अच्छे कॉम्बिनेशन में से एक सीरम है. यह स्किन को ड्राई होने से रोकता है. अपनी स्किन को रेगुलर मॉइस्चराइज करें.
नाइट क्रीम-
नाइट क्रीम स्किन को अंदर से रिपेयर करने, चमकदार और हेल्दी बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है. वो स्किन के ड्राइ हिस्सों को अच्छी नमी देते हैं. इसके अलावा सूजन को शांत करता है.