Train Cancelled List 10 Dec: मौसम खराब के कारण रेलवे ने किया ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट, पढ़ें पूरी सूची

Train Cancelled List 10 Dec: हर साल मौसम के बदलते ही कई बदलाव होते हैं, परन्तु सबसे बड़ा बदलाव रेलवे करती है. अगर आप भी कही सफर करने की सोच रहे हैं तो, ये लिस्ट आपको बताएगी कि कौन सी ट्रेन रद्द और कैंसिल है. 

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • रेलवे सफर करने वाले यात्रियों को पूरे पैसे लौटाएगा.
  • लखनऊ डिवीजन की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Train Cancelled List 10 Dec: ट्रेन दैनिक जीवन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है, क्योंकि यह हमारे रास्ते को आसान कर देती है. इस हालात में अगर ट्रेन को किसी भी वजह से रद्द किया जाता है तो, आम लोगों के लिए टेंशन पैदा हो जाता है. दरअसल मौसम का प्रभाव खराब होने के कारण हमेशा देखा जाता है कि, रेलवे ट्रेन को रद्द, डायवर्ट कर देती है. वहीं आम लोगों के हित को देखेते हुए इस तरह का निर्णय लिया जाता है. 

10 दिसंबर, 2023 

10 दिसंबर, 2023 यानि कि आज के दिन अलग-अलग जोन के रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही साथ कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. अगर आपके मन में भी कही सफर करने की चाहत है तो आप इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर पढ़ लें. जिससे आपको जानने में आसानी होगी कि, अखिर कौन सी ट्रेन रद्द और कैंसिल है. 

दक्षिण रेलवे का हाल 

दक्षिण रेलवे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए  जानकारी दी है कि, नीलगिरी में अधिक बारिश की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. बता दें कि ट्रेन नंबर 06136 मेट्टुपालयम-उदगमंडलम पैसेंजर ट्रेन को 10 दिसंबर को रद्द किया गया है. जबकि ट्रेन नंबर 06137 उदगमंडलम-मेट्टुपालयम पैसेंजर ट्रेन को 10 दिसंबर तक कैंसिल रहेगा. वहीं रेलवे इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को पूरे पैसे वापस भी करेगा. 

उत्तर रेलवे का हाल 

मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी एवं अयोध्या कैंट के बीच शाहगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से लखनऊ डिवीजन की कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया गया है. वहीं कई ट्रेनों का संचालन 10 दिसंबर यानी रविवार को बंद रहेगा. जबकि हम आपको उन ट्रेनों की पूरी सूची की जानकारी देते हैं.

1- आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस को 10 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है. (ट्रेन नंबर 15025) 

2- छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16 दिसंबर को रद्द रहेगा. (ट्रेन नंबर 15083) 

3- फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल को आने वाले 17 दिसंबर तक रद्द किया गया है. (ट्रेन नंबर 15084) 

4- फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल को आने वाले 17 दिसंबर तक रद्द किया गया है. (ट्रेन नंबर 15084)

5- वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी को आने वाले 16 और 17 दिसंबर तक रद्द किया गया है. (ट्रेन नंबर 14213/14214)  

6- बलिया-शाहगंज-बलिया अनरिजर्व को आने वाले 16 और 17 दिसंबर तक रद्द किया गया है. (ट्रेन नंबर 05171/05172) 

7- बलिया-शाहगंज-बलिया अनरिजर्व स्पेशल को आने वाले 16 दिसंबर तक रद्द किया गया है. (ट्रेन नंबर 05167/05168) 

डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट 

1- कोटा-पटना एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को लखनऊ से डायवर्ट किया गया है. (ट्रेन नंबर 13238) 

2- मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को हुआ डायवर्ट. (. ट्रेन नंबर 13483/84)  

3- सरयू यमुना एक्सप्रेस 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया. (ट्रेन नंबर 14649) 

4- गरीब नवाज एक्सप्रेस को 10 दिसंबर के लिए डायवर्ट किया गया है.(ट्रेन नंबर 15715) 

5- मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया. (ट्रेन नंबर 19054) 

6- अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया. (ट्रेन नंबर 19615)

7- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया. (ट्रेन नंबर 11055/11056) 

8- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को 10 दिसंबर को डायवर्ट किया गया. (ट्रेन नंबर 19045/19046) 

9- दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस को 10 दिसंबर के लिए डायवर्ट किया गया (ट्रेन नंबर 12226)