नई दिल्ली: अमेरिका से ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों के वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई. बृहस्पतिवार को इस मुद्दे पर भारी नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न 3:30 बजे तक स्थगित कर दी गई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर सदन में बयान देने की बात की, जो अब 3:30 बजे होगा.
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन पर विपक्षी दलों ने हंगामा किया. इस कारण लोकसभा की बैठक दो बार स्थगित होने के बाद जब अपराह्न 2 बजे फिर से शुरू हुई, तो संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन को सूचित किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपराह्न 3:30 बजे इस पर बयान देंगे.
सदन में विपक्षी दलों के नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने आग्रह किया कि हंगामा बंद कर सदन में बजट पर चर्चा की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा, ‘‘आज जिस मुद्दे को उठाया जा रहा है, उस पर विदेश मंत्री 3:30 बजे बयान देंगे, कृपया कार्यवाही चलाने में सहयोग करें.’’
हालांकि, विपक्षी दलों का हंगामा लगातार जारी रहा, जिसके बाद सैकिया ने कार्यवाही को अपराह्न 3:30 बजे तक स्थगित कर दिया.
सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह 12 बजे इस विषय पर विपक्ष के कार्यस्थगन के नोटिस पर विचार करेंगे. इसके बाद, बिरला ने विपक्षी सदस्यों के विरोध के बावजूद प्रश्नकाल को शुरू कराया और नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए.
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से अपील की, ‘‘नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान डालना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी मुद्दों को सरकार ने संज्ञान में लिया है, यह विदेश नीति का मामला है और सरकार इस पर गंभीर है. आपसे अनुरोध है कि सदन चलने दें.’’ उन्होंने विपक्षी दलों को चेतावनी दी कि वे प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा कर भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.
हंगामे के चलते, सदन की कार्यवाही को सुबह करीब 11:10 बजे दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया. बाद में कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन विपक्षी दलों ने फिर से हंगामा किया, जिसके कारण पीठासीन सभापति ने कार्यवाही को अपराह्न 2 बजे तक स्थगित कर दिया.
बता दें कि अमेरिका से 104 ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा था. यह भारतीयों का पहला जत्था था, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासी मानते हुए वापस भेजा गया था.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)