karnataka: आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 70 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी

karnatak:इस दौरान ममाले को लेकर लोकयुक्त पुलिस महानिरीक्षक ए. सुब्रमण्येश्वर राव के अनुसार 13 अधिकारियों के खिलाफ 70 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. जिसमें से 3 ठिकाने बैंगलुरु में स्थित हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
  • कर्नाटक में 70 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी

karnataka: कर्नाटक में लोकयुक्त आधिकारियों की तरफ से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बता दें, कि लोकयुक्त ने आय से अधिक संपत्ति ममाले में  राज्य के अंदर 13 सरकारी अधिकारियों के 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. 

लोकयुक्त पुलिस महानिरीक्षक ने क्या कहा?

इस दौरान ममाले को लेकर लोकयुक्त पुलिस महानिरीक्षक ए. सुब्रमण्येश्वर राव के अनुसार 13 अधिकारियों के खिलाफ 70 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. जिसमें से 3 ठिकाने बैंगलुरु में स्थित हैं. 

छापेमारी के दौरन मिली कई वस्तुएं

सूत्रों की तरफ से मिली एक जानकारी के अनुसार इस छापेमारी अभियान के तहत कई समान बरामद हुआ है. जिसमें 6 लाख रुपए नगद, 3 किलो सोना, 25 लाख रुपए के कीमती हीरे और 5 लाख रुपए के एंटीक आइटम प्राप्त हुए हैं. साथ ही निवेश, आलीशान घरों से जुड़े कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किये गए हैं . 

पहले भी हुई कार्रवाई 

बता दें कि इस मामले में लोकयुक्त की तरफ से पहले भी 17 अगस्त को राज्य में छापेमारी अभियान चलाया गया था.  ये अभियान बीदर, धारवाड़, कोडागु, रायचूर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग समेत 48 ठिकानों पर चलाया गया था. 

लोकायुक्त की तरफ से की गई छापेमारी में दावणगेरे में  बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के पूर्व इंजीनियर, बीदर में एक कांस्टेबिल और कोडागु में उपजिला अधिकारी म शामिल थे. वहीं लोकयुक्त ने  मडिकेरी जिले  में भी एक अधिकारी के यहां छापेमारी की थी.