LPG latest Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, अब अदा करने होंगे 209 रुपये ज़्यादा

एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी ने जनता को झटका दे दिया है. आज से एलपीजी के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. पिछले माह एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट के बाद से जनता को ज़रूर कुछ राहत मिली थी, लेकिन त्योहारी सीज़न में अचानक हुई 209 रुपये की बढ़ोतरी से लोगों को फिर […]

Date Updated
फॉलो करें:

एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी ने जनता को झटका दे दिया है. आज से एलपीजी के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. पिछले माह एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट के बाद से जनता को ज़रूर कुछ राहत मिली थी, लेकिन त्योहारी सीज़न में अचानक हुई 209 रुपये की बढ़ोतरी से लोगों को फिर से जेब ढीली होने की चिंता सताने लगी है.

आज एक अक्टूबर को जारी हुई एलपीजी की नई कीमत के बाद 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर का 1731.50 रुपये में मिलेगा. यानी 209 रुपये महंगा. इस बढ़ोतरी के चलते बाजार में खाने-पीने की चीजें महंगी होने की आशंका है और इसका सबसे बड़ा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

बीते माह, सितंबर में तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की थी. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर में हुई 157 रुपये की कटौती के बाद 1522.50 रुपये का मिल रहा था. वहीं, कोलकाता में 1802.50 की जगह 1636 रुपये में मिल रहा था, जबकि मुंबई में 1482 रुपये हो गई थी. बता दें कि अगस्त में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती की गई थी.

हालांकि, यहां राहत भरी ख़बर यह है कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम साल 2014 के पुराने रेट पर आ गई है. इंडियन ऑयल के अनुसार, 1 सितंबर 2014 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 901 रुपये, कोलकाता में 945 रुपये, मुंबई में 926.5 रुपये और चेन्नई में 902.50 थे. जबकि, अक्टूबर 2023 में घरेलू सिलेंडर का दिल्ली में दाम 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुबंई में 902.5 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है.