Ludhiana Murder: लुधियाना में एक भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया. युवक ने बहन को गोलियों से भून डाला. युवती कुछ महीने पहले ही एक लड़के से भाग कर शादी कर ली थी. जिस बात से नाराज होकर युवती का भाई अपनी बहन और बहनोई पर अवैध हथियार से फायरिंग कर दी. जिसमें जीजे रवि कुमार की हालत अभी काफी गंभीर बताई जा रही है. वहीं बहन संदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें दो गोलियां उसके मुंह पर जा लगी, तो दो गोलियां शरीर के आर-पार हो गई.
वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि मृतक के शरीर से चार गोलियां मिली है. चारों की चारों गोलियां बहुत नजदीक से चलाई गई है. जिसकी वजह से गोलियां आर-पार हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संदीप कौर का अंतिम संस्कार कराया.
पुलिस अधिकारी शुभम अग्रवाल ने बताया कि भूपिंदर सिंह सोमा प्रापर्टी डीलर के मालिक हैं. रवि कुमार वहां फाइनांस का काम किया करता था. रवि को मालिक की बेटी संदीप कौर से दोस्ती हो गई. दोस्ती को प्यार में बदलते ही दोनों ने शादी कर ली. इससे पहले युवती ने घर वालों से बात भी की, लेकिन घर वालों ने साफ तौर पर शादी के लिए मना कर दिया.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सूरज को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भोजा गया है. आरोपी के पास हथियार कहां से आए इस बात की छानबीन की जा रही है.