Wednesday, September 27, 2023
Homeराष्ट्रीयLudhiana News: खाकी वाला निकला दागी, जेलों में करता था नशीली गोलियां...

Ludhiana News: खाकी वाला निकला दागी, जेलों में करता था नशीली गोलियां और हेरोइन की तस्करी

लुधियाना जेल में तैनात पुलिस ही निकला नशा तस्कर, जिसके पास से मौके पर ही कई नशीले पदार्थ जब्त किए गए.

Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना जेल में खाकी वर्दी वाला निकला नशा तस्कर. जेल की सुरक्षा कर रहे ASI (एएसआई) हरबंस सिंह खुद ही जेलों में नशा सप्लाई किया करता था. वहीं उसके पास से हेरोइन, नशीली गोलियां, तंबाकू पाया गया. एएसआई के हाथों नशा मंगवाने वाले कैदी हवालाती डेविड कपूर एंव गुरजीत सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

पुलिस का बयान

SI (सब इंस्पेक्टर) का कहना है कि एएसआई हरबंस सिंह को जेल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. वहीं जेल के कैदियों ने उसके ऊपर अपना कब्जा कर लिया. जैसे ही एएसआई जेल की तरफ नशीले पदार्थों की सप्लाई करने जा ही रहा था कि जेल में जाते ही इसके ऊपर शक हुआ. जिसके बाद एएसआई की पूरी तलाशी ली गई. जिसके बाद उसके पास से नशीले पदार्थ हेरोइन 6 ग्राम, तंबाकू 25 ग्राम इसके साथ ही 70 नशीली गोलियां मिली. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस की पूछताछ

एएसआई से पूछताछ में स्वीकार किया कि वह ये सारे नशीले पदार्थ जेल में बंद डेविड कपूर एंव गुरजीत सिंह के लिए ले जा रहा है. वह काफी समय से इसकी तस्करी करता आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS