एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने खुलासा किया कि मृतक डॉक्टर सुनील साहू की पत्नी को भी हत्या के मामले में आरोपी ठहराया गया है. वहीं पत्नी का प्रेमी संतोष शर्मा ने उज्जैन कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस उसको रिमांड में लेने की कोशिश कर रही हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों समेत मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उज्जैन के संतोष नामक व्यक्ति ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, और अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में हैं.
इंदौर के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर 2024 की शाम को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंगन नगर में स्थित अपने क्लीनिक में लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय आसपास के इलाकों में बिजली भी चली गई थी और बारिश भी हो रही थी.पुलिस को सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची और सभी सबूतों के आधार पर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने जांच के दौरान उज्जैन तक पहुंचकर संतोष नामक व्यक्ति का नाम इस हत्याकांड में उजागर किया, जिससे हत्याकांड की कड़ी अवैध रिश्तों से जुड़ी. इसके बाद, अवैध संबंध से इस हत्याकांड की कहानी जुड़ी और पुलिस ने अलीगढ़ से संग्राम सिंह को गिरफ्तार किया और धीरे-धीरे इस मामले में मनोज और प्रकाश नामक अन्य दो आरोपियों को भी पकड़ लिया.
डॉक्टर सुनील साहू की हत्या के केस में एक नया पहलू सामने आया हैं, जब उनकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने जानकारी दी कि इस मामले में महत्वपूर्ण सबूत मिले है. जिनमें सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स शामिल हैं. इसके अलावा, संतोष ने खुद को अदालत में सरेंडर कर दिया है, और पुलिस उसे रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है.
पूरी साजिश अलीगढ़ के शूटर के साथ संपर्क साधने के बाद रची गई, जो संतोष के दोस्तों के माध्यम से हुई थी. इस हत्याकांड का मुख्य प्लान उज्जैन में तैयार किया गया था. फिलहाल पुलिस सबूतों के आधार पर जांच जारी रखे हुए है.