Madhya Pradesh: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक व्यक्ति जमीन पर बैठे हुए कीसी दूसरे व्यक्ति पर टॉयलेट करता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो करीब 9 दिन पुराना बताया जा रहा है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के कुबरी बाजार का है. वीडियो में टॉयलेट करते हुए जो शख्स दिखाई दे रहा है उसे प्रवश शुक्ला बताया जा रहा है.प्रवेश शुक्ला कुबरी गांव का ही रहने वाला है.
प्रवेश शुक्ला भाजपा का कार्यकर्ता है और उसने जिस व्यक्ति पर पेशाब किया है वह मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. आरोपी प्रवेश शुक्ला सीधी जिले से बीजेपी विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है.
ये वीडियो वायरल होते ही इसपर राजनीति होनी भी शुरू हो गई. PCC चीफ कमलनाथ ने कहा कि सीधी जिले में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है.
इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। आरोपी पर NSA (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) भी लगाया जाएगा.