New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी में 18 लोगों की मौत, पुलिस ने जारी की मृतकों की सूची

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक भयावह घटना घटी जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे हजारों यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गई. इस भगदड़ में पांच बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

Date Updated
फॉलो करें:

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक भयावह घटना घटी जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे हजारों यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गई. इस भगदड़ में पांच बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

महाकुंभ जाने की जल्दी में मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन पर ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया था. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मदद देर से पहुंची, जब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी. दिल्ली पुलिस ने भगदड़ में मारे गए 18 लोगों की सूची जारी कर दी है. सबसे उम्रदराज मृतक 79 वर्षीय महिला थीं, जबकि सबसे छोटा पीड़ित 7 वर्षीय बच्ची थी.

ये रही मृतकों के नाम और पते

  • आहा देवी, पत्नी रविंद्र नाथ, बक्सर, बिहार – उम्र 79 वर्ष
  • पिंकी देवी, पत्नी उपेंद्र शर्मा, संगम विहार, दिल्ली – उम्र 41 वर्ष
  • शीला देवी, पत्नी उमेश गिरी, सरिता विहार, दिल्ली – उम्र 50 वर्ष
  • व्योम, पुत्र धर्मवीर, बवाना, दिल्ली – उम्र 25 वर्ष
  • पूनम देवी, पत्नी मेघनाथ, सारण, बिहार – उम्र 40 वर्ष
  • ललिता देवी, पत्नी संतोष, परना, बिहार – उम्र 35 वर्ष
  • सुरुचि, पुत्री मनोज शाह, मुजफ्फरपुर, बिहार – उम्र 11 वर्ष
  • कृष्णा देवी, पत्नी विजय शाह, समस्तीपुर, बिहार – उम्र 40 वर्ष
  • विजय साह, पुत्र राम सरूप साह, समस्तीपुर, बिहार – उम्र 15 वर्ष
  • नीरज, पुत्र इंदरजीत पासवान, वैशाली, बिहार – उम्र 12 वर्ष
  • शांति देवी, पत्नी राज कुमार मांझी, नवादा, बिहार – उम्र 40 वर्ष
  • पूजा कुमारी, पुत्री राज कुमार मांझी, नवादा, बिहार – उम्र 8 वर्ष
  • संगीता मलिक, पत्नी मोहित मलिक, भिवानी, हरियाणा – उम्र 34 वर्ष
  • पूनम, पत्नी वीरेंद्र सिंह, महावीर एन्क्लेव – उम्र 34 वर्ष
  • ममता झा, पत्नी विपिन झा, नांगलोई, दिल्ली – उम्र 40 वर्ष
  • रिया सिंह, पुत्री ओमप्रकाश सिंह, सागरपुर, दिल्ली – उम्र 7 वर्ष
  • बेबी कुमारी, पुत्री प्रभु साह, बिजवासन, दिल्ली – उम्र 24 वर्ष
  • मनोज, पुत्र पंचदेव कुशवाहा, नांगलोई, दिल्ली – उम्र 47 वर्ष

प्रशासन ने किया सवाल

इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतनी भीड़ होने के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गई, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं थी.

जब तक मदद पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रेलवे और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन की गंभीरता पर सवाल उठा दिए हैं.

Tags :