Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर योगी सरकार काफी सख्त है. अब यूपी में उन सभी सोशल मीडिया के खिलाफ एक्शन लिया गया है जिन्होंने महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री फैलाने की कोशिश की है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज की हैं.
महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने एएनआई से बातचीत में करते हुए कहा कि भ्रामक सामग्री साझा करने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया सेल लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी नजर बनाए हुए है. खास कर महिला श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान का आपत्तिजनक वीडियो साझा किए जाने के बाद प्रशासन और सतर्क हो गया है.
महाकुंभ के समापन के दिन यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. इस खास दिन को लेकर डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि त्योहार के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है. प्रशासन चारों ओर नजर रखे हुए है. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महाकुंभ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम यह पूरी कोशिश करेंगे कि कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो. चाहे कितने भी श्रद्धालुओं का तांता लग जाए, हम पूरी तरह तैयार हैं. वहीं योगी सरकार के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को अकेले 87 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.
बता दें का इस साल महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था. वहीं इसका समापन महाशिवरात्रि के पर्व पर होगा. महाकुंभ स्नान के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भी पहुंच रहे हैं. जिसके कारण अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. डीएसपी यशवंत सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के स्नान से पहले सतर्कता बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर 350 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. चारों ओर बैरिकेडिंग के माध्यम से घेरा गया है और एक होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है. जहां यात्रियों को रूकने की सुविधा दी जा रही है.