महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किन्नर अखाड़े के विवाद पर सनातन धर्म छोड़ने की दी धमकी

Mahamandleshwar Himangi Sakhi : महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का विवाद अभी थमा नहीं है, और अब इस विवाद में एक और नया मोड़ आ गया है. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सनातन धर्म और किन्नर अखाड़े से अलगा होने की धमकी दी है. उनका कहना है कि यदि यह विवाद जल्द नहीं सुलझा, तो वह धर्म परिवर्तन करने का विचार करेंगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Mahamandleshwar Himangi Sakhi  :  महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का विवाद अभी थमा नहीं है, और अब इस विवाद में एक और नया मोड़ आ गया है. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सनातन धर्म और किन्नर अखाड़े से अलगा होने की धमकी दी है. उनका कहना है कि यदि यह विवाद जल्द नहीं सुलझा, तो वह धर्म परिवर्तन करने का विचार करेंगी.

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का बयान

हिमांगी सखी ने यह बयान किन्नर अखाड़े की एक अन्य महामंडलेश्वर, कल्याणी नंद गिरी पर हमले के बाद दिया. उन्होंने इस हमले का आरोप अपने ऊपर लगाए जाने को लेकर आपत्ति जताई और इसे निराधार बताया. उनका कहना था कि उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ था, बल्कि यह आरोप किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन पर लगाए थे. 

वर्चस्व की जंग और धर्म परिवर्तन की धमकी

हिमांगी सखी ने किन्नर अखाड़े में चल रही वर्चस्व की जंग पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर यह विवाद जल्दी खत्म नहीं होता है, तो उन्हें सनातन धर्म से बाहर निकलने और धर्म परिवर्तन के बारे में सोचना पड़ेगा. 

आखिर क्यों उभरा यह विवाद?

यह विवाद किन्नर अखाड़े के आंतरिक सत्ता संघर्ष से जुड़ा है, जिसमें गुटबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा. इस विवाद ने किन्नर समाज के भीतर गहरी खाई पैदा कर दी है, जिसके कारण हिमांगी सखी जैसे प्रमुख नेताओं को सनातन धर्म और किन्नर अखाड़े से संबंध तोड़ने की चेतावनी देनी पड़ी.

अभी तक यह स्थिति बनी हुई है कि इस विवाद के समाधान के लिए किसी ठोस कदम की आवश्यकता है, क्योंकि अगर यह विवाद और बढ़ता है, तो इसके समाजिक और धार्मिक असर भी हो सकते हैं.

Tags :