Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के लगभग दो हफ्ते बाद राज्य को अपना सीएम मिल गया है. मुंबई में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया. 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.
आज भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहें. भाजपा ने महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हालांकि इस बैठक से पहले भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति की सभी पार्टियां आज राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.
मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुनबाई में उनके आधिकारिक आवास 'वर्षा' में मुलाकात की थी. हालांकि एक घंटे तक चली इस बैठक का विवरण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे भाजपा द्वारा सहयोगी दल को खुश करने के प्रयास के रूप में देख रहे थे. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि इस बैठक में 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बारे में प्रारंभिक चर्चा की गई थी. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी पूरी हो गई है. इस समारोह में 19 मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
देवेंद्र फडणवीस के नाम फाइनल होने से पहले महायुति में काफी उठापटक देखने को मिला. महायुति की सहयोगी पार्टी शिवसेना प्रमुख एनाथ शिंदे भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बताए जा रहे थे. हालांकि उन्होंने हर बार मीडिया से बात करते हुए कहा था कि महायुति की ओर से जो भी फैसला लिया जाएगा वही आखिरी होगा. हालांकि इसके बाद भी यह कहा जा रहा था कि शिंदे खुद सीएम पद चाहते हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे को दो ऑफर पेश किया गया था. उन्हें डिप्टी सीएम के साथ-साथ केंद्र में जाने का भी न्योता दिया गया है. हालांकि कुछ घंटों बाद यह बात साफ हो जाएगा कि इस महा गठबंधन ने क्या फैसला लिया है.