Dhananjay Munde Resignation: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे बीड के सरपंच की हत्या विवाद के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने अपने सचिव प्रशांत भामरे और विशेष कार्य अधिकारी प्रशांत जोशी के माध्यम से सीएम फडणवीस को उनके आधिकारिक आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा है.
सीएम फडणवीस ने इस बात की जानकारी देते हुए राज्य विधानमंडल के परिसर में घोषणा की कि मुंडे को राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के पद से मुक्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा मिलने के बाद अब आगे की प्रक्रिया के लिए राज्य के राज्यपाल को सौंप दिया गया है.
धनंजय मुंडे का इस्तीफा अपने करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड बताए जाने के विवाद के बीच आया है. इस समय मुंडे ना केवल बीड में परली के विधायक पद पर थे बल्कि जिले के संरक्षक मंत्री भी थे. इस मामले में विवाद तब बढ़ गया जब हत्या के वीडियो और स्क्रीनशॉट ऑनलाइन वायरल हो गए. इन फोटो और वीडियो में सरपंच की हत्या के आरोपी के साथ एनसीपी नेता के संबंधों को लेकर आलोचना हुई.
मुंडे से इस्तीफा मांगने का फैसला कथित तौर पर कल रात सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुई बैठक में लिया गया. अजित पवार ने सीएम फडणवीस से बातचीत के बाद कल धनंजय मुंडे के साथ उनके इस्तीफे के बारे में अलग से बैठक की. इसी बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मुंडे को मंत्री पद से हटाने में देरी और सरपंच के परिवार को न्याय दिलाने में विफल रहने के लिए महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. संजय राउत ने भी मुंडे पर बीड सरपंच की हत्या के सिलसिले में आरोप लगाने की मांग की है.