Mahashivratri in Maha Kumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज श्रद्धालु महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भारी संख्या में पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं के भीड़ के पीछे का कारण आज महाकुंभ का आखिरी दिन भी है. आज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में लोग आस्था की अंतिम डुबकी लगाएंगे, इसी के साथ छह सप्ताह से चल रहा धार्मिक समागम समाप्त हो जाएगा.
महाशिवरात्रि भगवान शिव और देवी पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक के रूप में माना जाता है और कुंभ मेले के संदर्भ में इसका बहुत महत्व है. जो हर 144 साल में एक बार मानाया जाता है कि यह भक्तों को मोक्ष प्रदान करता है.
हिंदू पौराणिक कथाओं के मुतबाकि समुद्र मंथन में भगवान शिव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके कारण अमृत घड़ा का निकला था और कहा जाता है कि इसी अमृत घड़ा का कुछ बूंद कुंभ स्थानों में गिरा था. जिसके बाद से कुंभ का आयोजन किया जाने लगे. ऐसे में भगवान शिव का यह खास दिन और महाकुंभ का आयोजन का एक साथ होना एक खास संयोग के रूप में देखा जा रहा है. इस अवसर पर महाकुंभ के पवित्र स्थल के रूप में पूजे जाने वाले गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. संगम में बुधवार को एक करोड़ से अधिक भक्तों के उमड़ने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुमंभ के अंतिम पवित्र स्नान के अवसर पर भक्तों को अपनी शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि प्रयागराज में महाकुंभ में भगवान भोलेनाथ की भक्ति को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आए सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं. त्रिभुवनपति भगवान शिव और मां गंगा पूरे जग का कल्याण करें. यही मेरी प्रार्थना है. हर हर महादेव. महाशिवरात्रि के खास मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचे. हालांकि कुछ लोगों ने समय से पहले ही स्नान कर लिया. यूपी पुलिस ने इस बार भीड़ को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली है.