महायुति की महाजीत! MVA ने मानी हार, महाराष्ट्र चुनाव का महामुकाबला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आज नतीजे जारी होने है. नतीजे के रुझान के मुताबिक राज्य में एक बार फिर महायुति की सरकार सत्ता में वापसी करते नजर आ रही है. हालांकि कांग्रेस की सहयोगी गठबंधन महाविकास अघाड़ी महज 50 वोटों पर सिमटती नजर आ रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ होते नजर आ रहे है. महाराष्ट्र में 288 विधानसभ सीटों पर चुनाव लड़े गएं. शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली महायुति 218 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस के सहयोगी गठबंधन 50 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. हालांकि अभी चुनाव आयोग द्वारा फाइनल डेटा जारी नहीं किया गया है. 

महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और अन्य पार्टियां शामिल हैं. वहीं MVA की बात करें तो इस गठंबधन में उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना, शरद पवार के नेतृतव वाली एनसीपी और कांग्रेस पार्टी शामिल है. 

कांग्रेस ने मानी हार 

महाराष्ट्र में चुनावी हार को मानते हुए कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महाराष्ट्र के परिणाम हमारे विपरीत नजर आ रहे हैं. हम शायद महाराष्ट्र में और अच्छा कर सकते थे, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि झारखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है. हम एक बार फिर झारखंड में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. हालांकि इस नतीजे ने एक बार फिर EVM पर सवाल खड़ा कर दिया है. रुझानों को देखते हुए महायुति की बढ़त से नाराज शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि यह फैसला महाराष्ट्र की जनता का नहीं हो सकता है. हम जानते हैं कि यहां की जनता क्या चाहती थी. 

महायुति कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर 

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे को देखते हुए महायुति कार्यकर्ताओं ने खुशी मनानी शुरू कर दी है. प्रचंड बहुमत के साथ महायुति की जीत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर पटाखा जलाकर जश्न मनाया. साथ ही मिठाईयों के डब्बे भी खुलने तैयारी हो गए हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आज गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय जा सकते हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं.  

Tags :