महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाई कोर्ट से मिला नोटिस, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाई कोर्ट की ओर से धोखाधड़ी के मामले में नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस उन्हें 12 नवंबर को मिला है. यह मामला उनके पूर्व  बिजनेस पार्टनर से जु़ड़ा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उन्हें झारखंड हाई कोर्ट की ओर से धोखाधड़ी के मामले में नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस उन्हें 12 नवंबर को मिला है, जिसमें कैप्टन कूल को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है. यह मामला उनके पूर्व  बिजनेस पार्टनर से जु़ड़ा है.

धोनी ने अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर्स मिहिर दिवाकर और सौम्या दास पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. जिसमें कैप्टन कूल की ओर से कहा गया था कि इन दोनें ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर के लगभग 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी है. 

झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर

धोनी ने इस मामले में पहली शिकायत 5 नवरी को की थी. उन्होंने अपने दोनों बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया था. जिसके जवाब में उनके बिजनेस पार्टनर्स ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसपर 12 नवंबर को सुनवाई भी की गई. सुनवाई पूरी होने के बाद झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना पक्ष रखने के लिए नेटिस जारी किया है. 

15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए धोनी ने अपने शिकायत पत्र में कहा था कि मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने उनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि दोनों ने मिलकर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों न केवल धोनी के बिजनेस पार्टनर्स थे, बल्कि उनके अच्छे दोस्त भी थे. इस गंभीर आरोप के कारण धोनी ने इन दोनों के खिलाफ कानूनी कदम उठाया.

वहीं बिजनेस पार्टनर्स मिहिर और सौम्या ने रांची की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. अब हाई कोर्ट ने धोनी को नोटिस भेजकर उनका पक्ष सुनने का आदेश दिया है. हालांकि यह बात साफ नहीं है कि धोनी को अपना पक्ष रखने के लिए कितनी समय सीमा दी गई है.

IPL में फिर आएंगे नजर!

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चे में हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्होंने आईपीएल 2025 में खेलने का फैसला लिया है. हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि 2024 आईपीएल धोनी का आखिरी IPL होगा. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो सीएसके ने आने वाले आईपीएल सीजन के लिए उन्हें चार करोड़ में रिटेन किया है. धोनी के इस ख़बर से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है.
 

Tags :