Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक भयानक सड़क हादसा हो गया. वाहन खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए है. खबरों के अनुसार, बारामूला जिले के बोनियार इलाके में एक यात्री वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस भयानक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, उरी मार्ग पर एक यात्री वाहन बुझथला में खाई में गिर गया. घटना के बाद लोगों का बचाव अभियान शुरू किया गया.
घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान शुरू
बारामूला में सड़क हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. खबरों के अनुसार, उरी मार्ग पर एक यात्री वाहन बुझथला में खाई में गिर गया. घटना के बाद से लोगों का बचाव अभियान जारी कर दिया गया.
हादसे में घायल तीन लोग गंभीर
जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए बारामूला जिला अस्पताल में ले जाया गया है. जिनमें तीन घायलों की हालत अधिक गंभीर है. वहीं, घटनास्थल से सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.