Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 36 की मौत, दर्जनों घायल

Doda Accident:अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बस संख्या जेके02सीएन-6555 की दुर्घटना में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा
  • खाई में गिरी बस, 36 की मौत

Doda Road Accident: जम्मू के डोडा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बात दें, कि एक यात्री बस के चिनाब नदी कि खाई में गिर जाने से 36  लोगों की मौत हो गई है. और दर्जनों घायल हो गए हैं. जिनमें से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आधिकारियों के अनुसार बस फिसलकर 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी और ये बड़ा  हादसा हो गया. 

अधिकारियों ने हादसे को लेकर दिया बयान 

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बस संख्या जेके02सीएन-6555 की दुर्घटना में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई. उन्होंने आगे कहा कि बचाव अभियान जारी है.  सभी बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

केन्द्रीय मंत्री ने हादसे पर जताया दुख 

डोडा सड़क हादसे को लेकर केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा कि "अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डीसी डोडा, हरविंदर सिंह से बात की. दुर्भाग्य से 5 की मौत हो गई है. और घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है.  हेलीकॉप्टर सेवा" अधिक घायलों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाएगी.  आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. मैं लगातार संपर्क में हूं. ''