Tamil Nadu: तमिलनाडु के डिंडीगुल में गुरुवार रात एक निजी अस्पताल में भयंकर आग लग गई. जिसमें तीन साल के बच्चे समेत सात लोगों की जलकर मौत हो गई. हालांकि अभी भी पुलिस ने लिफ्ट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी भी अस्पताल के अंदर लगभग 30 लोग फंसे हुए हैं. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन और बचाव कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक घायल मरीजों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल और बचाव सेवा कर्मियों ने अस्पताल से करीब 30 मरीजों को निकाला. इसके बाद लिफ्ट में फंसे 6 लोगों को भी दूसरे अस्पताल में पहुंचाया गया है. शुरुआती जांच में इस घटना के बीच शॉर्ट सर्किट का कारण बताया जा रहा है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने कहा कि एक निजी अस्पताल में आग लग गई. यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ लोग हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों की पुष्टि के बाद ही मौतों की संख्या की पुष्टि करेंगे. वहीं तमिलनाडु के मंत्री आर सक्करपानी मरीजों से मिलने के लिए डिंडीगुल के निजी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर हर संभव मदद पहुंचाने का वादा किया है. गुरुवार को घटी इस घटना के कारण लोगों का डर का माहौल है. वहां मौजूद अधिकारियों और अन्य लोगों का कहना है कि इलाज के पहुंचे लोगों पर अचानक आई इस आफत से लोग डर गए हैं. हालांकि सभी को शांत कराकर दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है.
#WATCH | Tamil Nadu: A huge fire broke out at a private hospital in Dindigul, fire fighting operations underway. pic.twitter.com/FnjEG91ca6
— ANI (@ANI) December 12, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें अस्पताल के बाहर से बचावकर्मी पानी डालते नजर आ रहे हैं. वहीं अस्पताल के अंदर से धुंआ निकलते दिख रहा है. लोगों में अभी भी इस घटना के कारण डर है. अस्पताल के अंदर जाने से लोग डर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग अभी भी अपने परिजनों की तलाश में हैं.