Jharkhand Goods Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी और खाली मालगाड़ी में टक्कर हो गई.
जिसमें कम से कम पांच रेलकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने और जांच शुरू करने के लिए एक टीम को मौके पर भेजा है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हादसा साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी, तभी लालमटिया से आ रही कोयले से लदी थ्रू-पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई.
STORY | 2 drivers killed, 4 injured as goods trains operated by NTPC collide head-on in Jharkhand
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2025
READ: https://t.co/lBkZzhOrVL
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/LUUALfS4ur
इससे पहले रविवार को एक और रेल दुर्घटना की खबर सामने आई थी. जिसमें बताया गया था कि ओडिशा में कामख्या एसी सुपर फास्ट ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई थी. यह ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर जा रही थी. हालांकि इस घटना में एक की मौत वहीं आठ से दस लोगों के घायल होने की भी खबर मिली थी. हालांकि जिस तरह से 11 बोगियां पलटी थी, वैसे में कोई बड़ी हानी हो सकती थी. लेकिन हादसा टल गया. आज झारखंड में भी हुए इस हादसे में किसी यात्री या आम नागरिक के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है.