झारखंड में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर में लोको पायलट समेत तीन की मौत

झारखंड के साहिबगंज से रेल दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग घायल भी हो गए हैं. बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है, स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Jharkhand Goods Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी और खाली मालगाड़ी में टक्कर हो गई.

जिसमें कम से कम पांच रेलकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने और जांच शुरू करने के लिए एक टीम को मौके पर भेजा है.

कैसे हुई दुर्घटना?

मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हादसा साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी, तभी लालमटिया से आ रही कोयले से लदी थ्रू-पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई.

कुछ दिनों पहले एक और हादसा

इससे पहले रविवार को एक और रेल दुर्घटना की खबर सामने आई थी. जिसमें बताया गया था कि ओडिशा में कामख्या एसी सुपर फास्ट ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई थी. यह ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर जा रही थी. हालांकि इस घटना में एक की मौत वहीं आठ से दस लोगों के घायल होने की भी खबर मिली थी. हालांकि जिस तरह से 11 बोगियां पलटी थी, वैसे में कोई बड़ी हानी हो सकती थी. लेकिन हादसा टल गया. आज झारखंड में भी हुए इस हादसे में किसी यात्री या आम नागरिक के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है. 

Tags :