Bastar Film: द केरल स्टोरी के निर्माता निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह ने अपने अगले प्रोजेक्ट बस्तर की घोषणा की है। फिल्म बनाने वाली टीम ने अब छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar film) पर फिल्म बनाने का एलान कर दिया है। फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम बस्तर ही रखा गया है, बस्तर में नक्सली घटनाओं पर आधारित ये फिल्म बन सकती है। छत्तीसगढ़ में पहली बार बड़े बजट पर बॉलीवुड की फिल्म बनाई जा रही है।
दरअसल, सोमवार को ही सोशल मीडिया (Social media) में फिल्म मेकर्स ने पोस्टर लांच कर दिया था। इस पोस्टर में घने जंगल, नक्सलियों (Naxali) की मौजूदगी, बंदूक और दहशत को दर्शाने वाला पोस्टर दिखाई दे रहा है। इस फिल्म के पोस्टर में लिखा है कि छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।
वहीं फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर सनसाइन पिक्चर्स (Sunshine picture) की तरफ से जारी किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि एक दिलचस्प सच्ची घटना देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको हैरान कर देगी और अपने कैलेंडर में 5 अप्रैल 2024 के चिह्नित कर लीजिए।
Unveiling our next, #Bastar. Prepare to witness another gripping true incident that will leave you speechless. Mark your calendars for April 5, 2024!#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah#SunshinePictures pic.twitter.com/3qQVxKpCcG
— Sunshine Pictures (@sunshinepicture) June 26, 2023
सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित, द केरल स्टोरी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। इसके निर्माता विपुल शाह हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।